ईरान ने मंगलवार की रात पाकिस्तान के बलूचिस्तान के कूह सब्ज इलाके में जैश अल अदल आतंकी संगठन के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन के जरिये हमला किया। जिसमें दो बच्चियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। ईरान के एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई है। बता दें कि यह वही आतंकी संगठन है जिसने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पहले गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें आईएसआई को सौंप दिया था। फिलहाल कुलभूषण पाकिस्तानी जेल में बंद है। भारत उन्हें छुड़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।
गौरतलब है कि, जैश अल अदल ने ही ईरान के चाबहार से कुलभूषण जाधव को अगवा किया था। इसके बाद उन्हें आतंकी संगठन द्वारा पाकिस्तान ले जाया गया। जहां उन्हें जासूसी के मामले में फंसाने की साजिश रची गई। इसके बाद कुलभूषण को को जासूसी केस में फंसा दिया। जिसके बाद पाकिस्तानी कोर्ट ने कुलभूषण को फांसी की सजा सुनाई। जिस पर भारत ने आपत्ति जताई थी और इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में उठाया। फिलहाल, कुलभूषण पाकिस्तान की जेल में बंद है। भारत कुलभूषण को सही सलामत देश वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।
बता दें कि पिछले साल जैश अल अदल आतंकी संगठन ने 15 दिसंबर को ईरान के पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। इस हमले में 12 पुलिस कर्मी मारे गए थे। माना जा रहा है कि ईरान उसी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के बलूचिस्तान के इलाके में एयर स्ट्राइक हमला किया था। दावा किया जा रहा है कि ईरान द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक में दो बच्चियों की मौत वहो गई है।
USA, भारत के बाद अब ईरान का पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, जाने कब कब हुए
अब मथुरा में है कृष्ण का भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए – भाजपा सांसद हेमा मालिनी
शर्मिला ठाकरे ने नार्वेकर के नतीजे पर उद्धव ठाकरे की आलोचना की !