रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में कहानियां सुनने और देखने को मिल रही हैं। यूक्रेन के नागरिक जहां हथियार उठा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल जिसमें ट्रैक्टर से टैंकर को खींचते हुए देखा जा सकता है। इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया में यूक्रेन के राजदूत ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि एक किसान रूसी टैंकर को खींच कर ले जा रहा है अगर ऐसा है तो यह पहला टैंक होगा जिसे किसान ने चुराया है।
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान एक वायरल हो रहा है। यह वीडियो यूक्रेन के ऑस्ट्रिया में राजदूत ओलेजेंडर स्चेर्बा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें यह देखा जा सकता है कि एक किसान अपनी ट्रैक्टर में बांधकर टैंकए को खींच रहा है। साथ ही एक एक सैनिक उसके पीछे -पीछे दौड़ रहा है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा है कि ‘अगर सही है तो यह पहला टैंक होगा जिसे किसी किसान ने चुराया है। इस वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स रूस का मजा ले रहे हैं।
If true, it’s probably the first tank ever stolen by a farmer… ))
Ukrainians are tough cookies indeed. #StandWithUkraine #russiagohome pic.twitter.com/TY0sigffaM— olexander scherba🇺🇦 (@olex_scherba) February 27, 2022
वहीं एक अन्य वीडियो भी इसी तरह का है जो जिसमें रुसी टैंक डीजल खत्म होने पर रास्ते में खड़ा है। इसी दौरान वहां एक यूक्रेन का नागरिक अपनी कार से गुजरता है। तो पूछता है कि क्या समस्या हो इस पर रुसी सैनिक जवाब देता है कि उसके टैंक डीजल खत्म हो गया है. उसके आने का इंतजार कर रहे है। इस पर, वह व्यक्ति रुसी पर हँसता और कहता है कि क्या टैंक टूट गया, तो रुसी सैनिक कहता है कि फ्यूल खत्म हो गया है इंतजार कर रहे हैं।
Multiple videos on social media of Russian military out of fuel, food and stuck on highways pic.twitter.com/UTKLmTJf38
— Liveuamap (@Liveuamap) February 26, 2022
यूक्रेन नागरिक यहीं रुकता है। वह दोबारा कहता है कि कहो तो आपको लोगों को खींचकर घर छोड़ आऊं और घर ले जा सकता हूं। इस पर रुसी सैनिक हँसते हैं। यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
Russia Attack: भारतीय छात्र की मौत, रूस-यूक्रेन के राजदूत तलब