27.4 C
Mumbai
Thursday, July 10, 2025
होमन्यूज़ अपडेटएयर इंडिया हादसे में मृतकों के 220 डीएनए सैंपल मैच

एयर इंडिया हादसे में मृतकों के 220 डीएनए सैंपल मैच

परिजनों को सौंपे गए 202 शव

Google News Follow

Related

गुजरात के अहमदाबाद में (12 जून) को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों की पहचान का काम तेज़ी से आगे बढ़ा है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने शुक्रवार (20 जून)को बताया कि अब तक 220 शवों के डीएनए सैंपल का सफल मिलान हो चुका है, जिनमें से 202 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।

ऋषिकेश पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “शुक्रवार सुबह 11:45 बजे तक 220 डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है और 202 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।”

गुजरात में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में अब तक 202 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। इन शवों में 151 भारतीय नागरिकों के, 34 ब्रिटिश नागरिकों के, 7 पुर्तगाली नागरिकों के और 1 कनाडाई नागरिक का शव शामिल है। इसके अलावा, मृतकों में 9 भारतीय ऐसे भी थे जो विमान में यात्री नहीं थे, लेकिन हादसे की चपेट में आकर उनकी भी मृत्यु हो गई।

इन शवों में से 15 को हवाई मार्ग से और 187 को एंबुलेंस के ज़रिए सड़क मार्ग से उनके गृहनगर भेजा गया है। शेष शवों को परिजनों तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी शीघ्रता से जारी है।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने भी हादसे के बाद कार्य कर रहे पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों की सराहना की। उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद पुलिस, जिला प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बधाई, जिन्होंने पीड़ितों के परिवारों को कीमती सामान लौटाने का शानदार कार्य किया। उनकी कड़ी मेहनत ने कई लोगों के जीवन में उम्मीद लौटाई है। इन नायकों को सलाम।”

गृह मंत्री ने पहले यह भी कहा था कि जो भी सामान हादसे की जगह से मिला है, उसे जांच पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 12 जून की सुबह हुए इस भयावह विमान हादसे में कुल 241 लोगों की जान गई, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। इस त्रासदी में केवल एक यात्री की जान बची, जो कि भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है।

एयर इंडिया हादसे के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने शवों की पहचान और उन्हें परिजनों तक पहुंचाने के लिए जो कार्य किया है, वह सराहनीय है। हालांकि, यह हादसा देश के नागरिकों और विदेशियों दोनों के लिए एक गहरा सदमा बनकर सामने आया है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि शेष पीड़ित परिवारों को जल्द न्याय और सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के लिए शव सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

तेलंगाना में बड़ी संख्या में माओवादियों का आत्मसमर्पण

गूगल और एप्पल अकाउंट्स के अरबों पासवर्ड हुए लीक, करोड़ों यूजर्स साइबर खतरे में

दिल्ली के नाले जाम, केजरीवाल सरकार की विरासत बेनकाब: प्रवेश वर्मा

पासपोर्ट सेवा पोर्टल ठप, देशभर में लोगों को भारी परेशानी

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,620फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
256,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें