एंटीलिया केस: फिर खारिज हुआ सचिन वाझे का जमानत आवेदन

वाझे के दावे को खारिज कर एनआईए ने कहा अभी मामले की जांच जारी है

एंटीलिया केस: फिर खारिज हुआ सचिन वाझे का जमानत आवेदन

file photo

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक वाली कार खड़ी करने के मामले में गिरफ्तार पुलिस से बर्खास्त सचिन वाझे को दूसरी बार भी जमानत नहीं मिल सकी है। मुंबई के स्पेशल कोर्ट ने वाझे की जमानत याचिका खारिज कर दी है। वाझे ने इस आधार पर जमानत मांगी थी कि इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी है। हालांकि एनआईए ने यह कर वाझे के दावे को खारिज कर दिया की अभी भी मामले की जांच जारी है।

नई मुंबई के तलोजा जेल में बंद वाझे का यह दूसरा जमानत आवेदन है जिसे कोर्ट ने खारिज किया है। वाझे ने जमानत आवेदन में दावा किया था कि एनआईए ने उसके खिलाफ नियमानुसार 90 दिन में आरोपपत्र दायर नहीं किया है। इसलिए उसे जमानत प्रदान की जाए। एनआईए ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि उसकी जांच अभी जारी है। इसलिए आरोपपत्र दायर करने के लिए उसे एक माह का समय दिया जाए। एनआईए की मांग को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने वाझे के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। इस मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा, संतोष शेला व विनायक शिंदे को भी आरोपी बनाया गया है।

Exit mobile version