पटना के बीएन कॉलेज में छात्र की मौत के बाद उपजे तनावपूर्ण हालात के बीच शनिवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अचानक कॉलेज पहुंच गए। कॉलेज परिसर में हुई बमबारी की घटना और छात्र सुजीत कुमार की मौत से आहत राज्यपाल ने प्रशासनिक लापरवाही और अनुशासनहीनता पर कड़ी नाराजगी जताई।
कॉलेज के दौरे के दौरान राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों पर आपराधिक तत्वों के कब्जे को लेकर स्पष्ट और दो-टूक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग छात्रावासों पर अवैध कब्जा किए हुए हैं, जिनका विश्वविद्यालय से कोई लेना-देना नहीं है। इससे असली छात्रों पर बुरा असर पड़ता है।”
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय का वातावरण अब बदल चुका है और अनुशासनहीनता की घटनाएं आम होती जा रही हैं, जो एक शिक्षा संस्थान की गरिमा के लिए खतरा है। उन्होंने छात्र यूनियन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा, “छात्र यूनियन लेबर यूनियन नहीं होती। यह एक परिवार होता है जहां शिक्षक, छात्र और प्रशासन मिलकर वातावरण को अनुशासित बनाए रखते हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राजभवन में बैठकर नहीं, बल्कि जहां समस्या हो, वहां जाकर समाधान निकालेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि “सभ्य समाज वह होता है जहां डंडे की जरूरत नहीं पड़ती।” उन्होंने विश्वविद्यालयों में पुलिस की मौजूदगी को अनुशासन की विफलता का संकेत बताया और विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर छात्रों तक सभी को आत्मचिंतन करने की सलाह दी।
घटना की पृष्ठभूमि में, मंगलवार को बीएन कॉलेज में परीक्षा के दौरान दो छात्र गुटों के बीच विवाद हुआ, जो इतनी तेजी से बढ़ा कि मारपीट और फिर बमबारी में बदल गया। इस घटना में छात्र सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।
राज्यपाल के इस दौरे को केवल संवेदना व्यक्त करने का औपचारिक कदम नहीं, बल्कि बिहार के उच्च शिक्षा संस्थानों में फैलते अराजक माहौल पर सीधी चेतावनी माना जा रहा है। उन्होंने अपने तेवर से यह स्पष्ट कर दिया है कि विश्वविद्यालयों को अपराधियों का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पटना विश्वविद्यालय प्रशासन इस कड़े संदेश को किस तरह अमल में लाता है।
यह भी पढ़ें:
हरियाणा: 23 बांग्लादेशी नागरिक ईंट भट्टे से गिरफ्तार
नोएडा में तेज बारिश और आंधी का कहर: सैकड़ों पेड़ गिरे, डीएनडी पर भीषण जाम,
ग्रेटर नोएडा में दो नाइजीरियन गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद!
