भारत के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार (4 जुलाई )को कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बेहद आवश्यक है, और इसमें सौर ऊर्जा की भूमिका अहम है। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपने 36,000 से अधिक खुदरा पेट्रोल पंपों को सौर ऊर्जा से संचालित करना शुरू कर दिया है, जिससे यह देश की हरित ऊर्जा क्रांति का हिस्सा बन गया है।
हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह प्रयास न सिर्फ बिजली खर्च को कम करता है, बल्कि ‘हरित भारत’ के निर्माण में भी उल्लेखनीय योगदान देता है। नया भारत आज पर्यावरण और अर्थव्यवस्था – दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है। चाहे घर हो, दफ्तर हो या फैक्ट्री – अगर थोड़ी सी भी जगह हो तो सौर ऊर्जा का उपयोग जरूरी है।”
आत्मनिर्भर भारत के लिए बिजली की आत्मनिर्भरता बहुत आवश्यक है। इसमें सौर ऊर्जा एक बड़ी भूमिका निभा रहा है।
PM @narendramodi जी के मार्गदर्शन में भारत की इसी ताकत को विस्तार देते हुए @IndianOilcl ने अपने 36,000 से अधिक रिटेल आउटलेट्स को पूरी तरह solarize कर दिया है, जहाँ अधिकतर… pic.twitter.com/16Oec82gTj
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) July 4, 2025
उन्होंने बताया कि भारत की सौर ऊर्जा क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्ष 2014 में जहां यह क्षमता महज 2.82 गीगावाट थी, वहीं 2024 तक यह बढ़कर 105.65 गीगावाट तक पहुंच चुकी है। इनमें से:
- 81.01 गीगावाट ग्राउंड-माउंटेड इंस्टॉलेशन
- 17.02 गीगावाट रूफटॉप सोलर
- 2.87 गीगावाट हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स
- 4.74 गीगावाट ऑफ-ग्रिड सिस्टम के रूप में है।
यह वृद्धि सौर ऊर्जा के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर निवेश और विस्तार को दर्शाती है। इसके साथ ही, भारत ने घरेलू स्तर पर 25 गीगावाट सौर सेल और 2 गीगावाट वेफर उत्पादन क्षमता भी विकसित कर ली है, जो पहले लगभग शून्य के बराबर थी।
इसके अलावा मंत्री पुरी ने भारत की बदलती वित्तीय संस्कृति की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 2013-14 के 3.6 करोड़ से बढ़कर 2024-25 में 8.5 करोड़ हो गई है, जिनमें से 95% रिटर्न्स 30 दिनों के भीतर प्रोसेस किए गए हैं। उन्होंने कहा, “जब टैक्स प्रणाली पारदर्शी और ईमानदार होती है, तो यह जनसामान्य के सशक्तिकरण का माध्यम बनती है – जैसा कि मोदी सरकार की योजनाओं में देखा जा सकता है।”
कुल मिलाकर, हरदीप पुरी ने सरकार के हरित ऊर्जा और वित्तीय समावेशन के प्रयासों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।
यह भी पढ़ें:
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग की खारिज !
रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, ट्रंप के कदम से फिर मिला पुतिन को बल!
बांग्लादेश में 9 दिनों में 24 बलात्कार
त्रिभाषा विवाद पर फडणवीस का उद्धव ठाकरे गुट पर तीखा हमला !
