छिंदवाड़ा में जहरीले सिरप से 11 बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है। रविवार को राज्य के कई शहरों में ड्रग इंस्पेक्टरों की टीमों ने एक साथ छापेमारी की। उज्जैन, जबलपुर और भिंड जैसे शहरों में औषधि नियंत्रण विभाग की संयुक्त कार्रवाई हुई, जिसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ सिरप जब्त किया गया।
जानकारी के मुताबिक, टीमों ने आयुष फार्मा और न्यू अपना फार्मा कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान आयुष फार्मा से कोल्ड्रिफ सिरप की 248 बोतलें जब्त की गईं। ड्रग इंस्पेक्टर्स का कहना है कि जब्त की गई बोतलें उसी बैच की हैं जो लैब टेस्ट में फेल पाई गई थीं। टीम ने सभी स्टॉक्स को सीज कर अन्य दवाइयों के सैंपल भी लिए हैं।
छिंदवाड़ा के परासिया थाना पुलिस ने कांचीपुरम (तमिलनाडु) स्थित सिरप निर्माता श्रीसन फार्मास्युटिकल्स और इस सिरप को प्रिस्क्राइब करने वाले डॉ. प्रवीन सोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। डॉ. सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट में यह सामने आया कि जिन बच्चों की मौत हुई, उन्हें यही कोल्ड्रिफ सिरप दिया गया था, जिसमें 46.2% डायएथिलीन ग्लायकॉल (DEG) पाया गया, जो अत्यधिक जहरीला रासायनिक पदार्थ है और गुर्दे फेल होने जैसी गंभीर स्थितियाँ पैदा करता है।
राज्य सरकार की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि बच्चों की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई, जिन्होंने सरकारी पद पर रहते हुए प्राइवेट क्लीनिकों से यह सिरप लिखना जारी रखा। प्रशासन तब हरकत में आया जब शुरुआती छह मौतों की पुष्टि हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को प्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री और वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने निर्देश दिया है कि मानकों पर खरी न उतरने वाली दवाओं की छापामारी कर जब्ती की जाए और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। सीएम ने मृतक बच्चों के परिवारों को आर्थिक सहायता और बीमार बच्चों के नि:शुल्क इलाज का भी एलान किया है।
सरकार ने इस घटना को “जनस्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर त्रासदी” बताते हुए ड्रग इंस्पेक्टर्स को राज्यभर में दवा दुकानों, अस्पतालों और गोदामों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल जांच टीमों ने कई जिलों में संदिग्ध दवाओं के नमूने जब्त कर लैब में भेज दिए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद और बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:
गाज़ा शांति योजना: ट्रंप का ‘3000 साल की तबाही खत्म करने’ वाला संदेश!
अमेरिकी अदालत ने ट्रंप के पोर्टलैंड में नेशनल गार्ड भेजने के आदेश पर लगाई रोक
गडचिरोली: जांभुलखेडा नक्सली हमले के चार आरोपियों पर आरोप तय, जल्द शुरू होगा ट्रायल



