25.9 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमदेश दुनियाधनखड़ ने संजय सिंह को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने...

धनखड़ ने संजय सिंह को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने से क्यों रोका? जाने

राज्यसभा सभापति ने कहा कि यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास है।

Google News Follow

Related

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह सोमवार को राज्यसभा सदस्य की शपथ नहीं ले सकेंगे। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। राज्यसभा सभापति ने कहा कि यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास है। बताया जा रहा है कि विशेषाधिकार समिति का फैसला आने के बाद ही संजय सिंह शपथ ले सकते हैं या नहीं।

बता दें कि,दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह जेल में बंद है और उन्होंने राज्यसभा जाने के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से शपथ लेने के लिए अनुमति लेकर आये थे। लेकिन अब उन्हें राज्य सभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने से रोक दिया गया। संजय सिंह ने कोर्ट से सात दिन जमानत मांगी थी। जिसमें उन्होंने 5 फरवरी को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लें सकेंगे।

इसके अलावा 5 से 9 फरवरी तक चलने वाले संसद सत्र में शामिल हो सकें। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने संजय सिंह को राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत नहीं दी है। मतलब संजय सिंह सदन में नहीं जा सकेंगे। जानकारों का कहना है कि विशेषाधिकार समिति का फैसला आने के बाद ही संजय सिंह विधिपूर्वक शपथ ले सकेंगे। संजय सिंह कोर्ट से 4 से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने ने संजय सिंह की जमानत नामंजूर कर दिया था, लेकिन शपथ विधि समारोह में शामिल होने के लिए इजाजत दी थी।

ये भी पढ़ें

100 चैनलों के मालिक होंगे मुकेश अंबानी, जल्द होगी बड़ी डील !

“मुस्लिमों को राम मंदिर का विरोध करने की जरुरत नहीं”, IUML नेता का बयान

आधुनिक जीवनशैली में तनाव मुक्ति के लिए विपश्यना आवश्यक है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Ram Mandir :राम मंदिर के लिए दिए गए दान गिनते-गिनते थक गए 14 कर्मचारी!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें