उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (20 जून) को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का भव्य लोकार्पण किया और इस मौके पर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें विकास के नाम पर ‘डी कंपनी’ यानी दाऊद इब्राहिम जैसे आपराधिक नेटवर्क को संरक्षण देती थीं, लेकिन अब प्रदेश में अपराधियों को “जहन्नुम का टिकट” दिया जा रहा है।
सीएम योगी ने आजमगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस जिले ने उन्हें सांसद और मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन पहले की सरकारें यहां न विश्वविद्यालय ला सकीं, न एक्सप्रेसवे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “2016 में ये लोग 110 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे बनाने का ढोंग कर रहे थे और टेंडर भी निकाल दिए थे, लेकिन उनका मकसद सिर्फ लूट था। अब वही लोग ईमानदारी का नकाब पहनने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “अब जो प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा, उसके लिए यमराज का टिकट पहले से रिजर्व है। बेटी, व्यापारी और आम नागरिक सभी को सुरक्षा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पहले लोग आजमगढ़ का नाम लेने से डरते थे, अब यहां विकास की गूंज सुनाई दे रही है।”
सीएम ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की महत्ता बताते हुए कहा कि यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ पूर्वांचल को जोड़ता है, बल्कि उत्तर प्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में नई ऊंचाई पर ले जाता है। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले यूपी में केवल दो एयरपोर्ट थे, लेकिन आज 16 एयरपोर्ट सक्रिय हैं और युवाओं को प्रदेश में ही नौकरी देने की ठोस व्यवस्था की जा रही है।
गौरतलब है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किमी है। यह गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है। यह चार जिलों – गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ – से होकर गुजरता है और पूरी तरह फोरलेन प्रवेश-नियंत्रित है। भविष्य में इसे सिक्स लेन तक विस्तारित किया जा सकता है।
इस परियोजना पर भूमि अधिग्रहण सहित कुल 7283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसका निर्माण दो चरणों में किया गया – जैतपुर से फुलवरिया तक के पहले चरण को एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया, जबकि फुलवरिया से सलारपुर तक के दूसरे चरण का निर्माण कार्य दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड ने किया।
यह भी पढ़ें:
गूगल और एप्पल अकाउंट्स के अरबों पासवर्ड हुए लीक, करोड़ों यूजर्स साइबर खतरे में
दिल्ली के नाले जाम, केजरीवाल सरकार की विरासत बेनकाब: प्रवेश वर्मा
पासपोर्ट सेवा पोर्टल ठप, देशभर में लोगों को भारी परेशानी
एयर इंडिया हादसे में मृतकों के 220 डीएनए सैंपल मैच
छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़, माओवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी
