24 C
Mumbai
Sunday, December 28, 2025
होमराजनीति'पाकिस्तान की प्रवक्ता बन चुकी है कांग्रेस, उसकी ही भाषा बोलती है...

‘पाकिस्तान की प्रवक्ता बन चुकी है कांग्रेस, उसकी ही भाषा बोलती है पार्टी’

निशिकांत दुबे का तीखा हमला

Google News Follow

Related

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए उसे ‘पाकिस्तान का प्रवक्ता’ करार दिया है। समाचार एजेंसी से बातचीत में दुबे ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब कोई राजनीतिक दल नहीं रह गई, बल्कि ‘पाकिस्तान की भाषा बोलने वाली संस्था’ बन चुकी है।

दुबे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल मुनीर अमेरिका जा रहे हैं। दुबे ने कहा, “उन्होंने इसके लिए लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, लेकिन बाद में साफ हो गया कि मुनीर तो अमेरिका जा ही नहीं रहे थे। यह कांग्रेस की ओर से लोगों को गुमराह करने का एक और उदाहरण है। वे पाकिस्तान के मुखपत्र की तरह व्यवहार करते हैं।”

इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भी दुबे ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह प्रचारित कर रही है कि भारत फिलिस्तीन के खिलाफ है, जबकि तथ्य इसके उलट हैं। “हम दो-राष्ट्र सिद्धांत में विश्वास करते हैं। 1948 में नेहरू जी ने इजरायल के गठन का विरोध किया, लेकिन फिर 1950 में मुंबई में इजरायली दफ्तर खुलवाया। 1971 में इंदिरा गांधी ने इजरायली हथियारों का इस्तेमाल किया और मोसाद के साथ मिलकर पाकिस्तान पर रणनीति बनाई। 1992 में कांग्रेस सरकार ने दिल्ली में इजरायली दूतावास खोला और 1996 में फिलिस्तीन दूतावास को मान्यता दी।”

भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि “वोटों की खातिर कांग्रेस पाकिस्तान का पक्ष ले रही है और देश को गुमराह कर रही है।” उन्होंने कहा, “आज कांग्रेस के सभी प्रवक्ता ऐसे बयान देते हैं जैसे वे देश विरोधी सोच के हों। प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते-करते अब वे राष्ट्र का भी विरोध करने लगे हैं। कांग्रेस को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।”

जब कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि निशिकांत दुबे भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की भाषा बोलते हैं, तो दुबे ने जवाब में कहा, “अगर भाजपा का चरित्र राष्ट्रवाद है, तो मुझे उस पर गर्व है। हमारी पार्टी ने कभी भी आतंकवाद या पाकिस्तान की धमकियों के सामने झुकना नहीं सीखा। कांग्रेस अगर मुस्लिम वोटों के लिए पाकिस्तान का गुणगान करना चाहती है तो करती रहे, लेकिन भाजपा देश और आतंकवाद विरोध के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।”

2008 और 2011 के मुंबई बम धमाकों का उल्लेख करते हुए दुबे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। “175 लोगों की मौत के बाद भी कांग्रेस पाकिस्तान से समझौते करती रही। पाकिस्तान ने फिर 2011 में बम धमाके किए, लेकिन कांग्रेस कुछ नहीं कर सकी। उन्हें इतिहास पढ़ने की जरूरत है, सिखाने की नहीं।”

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के एक कथित कटाक्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए दुबे ने कहा, “उन्होंने मुझ पर कोई हमला नहीं किया, बल्कि मैंने उन्हें इतिहास से अवगत कराया है। कांग्रेस नेताओं को अब किताबें पढ़नी चाहिए, ताकि वे खुद जान सकें कि असली देशभक्ति क्या होती है।”

यह भी पढ़ें:

तिरुवनंतपुरम में उतरा ब्रिटिश फाइटर जेट !

एयर इंडिया हादसा: पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की डीएनए से हुई पहचान, परिजनों को सौंपा गया शव 

पुरी: विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,565फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें