अहमदाबाद में बीते गुरुवार (12 जून)को हुए भीषण एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शव की पहचान रविवार को डीएनए परीक्षण के जरिए की गई। लंदन जा रहे इस विमान हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 241 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे, वहीं ज़मीन पर भी 29 लोग इस हादसे की चपेट में आकर मारे गए।
रूपाणी, जो बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे, अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन रवाना हो रहे थे। विमान दुर्घटना में उनकी मौत की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण किया गया, जिसकी रिपोर्ट रविवार सुबह 11:10 बजे आई। रिपोर्ट मिलते ही उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया। कई शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि उनकी पहचान केवल डीएनए से ही संभव हो पाई।
अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने जानकारी दी कि अब तक 32 शवों की डीएनए के जरिए पहचान हो चुकी है और 14 को परिजनों को सौंपा गया है। मृतकों में गुजरात और राजस्थान के वडोदरा, उदयपुर, खेड़ा, मेहसाणा, अरवल्ली, बोटाद और अहमदाबाद जैसे जिलों के निवासी शामिल हैं।
गौरतलब है कि एयर इंडिया का यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर संख्या AI171, दोपहर को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही तकनीकी गड़बड़ी के चलते बी.जे. मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के समय विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से एक मात्र यात्री—भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक—चमत्कारिक रूप से बच गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि दुर्घटना के 28 घंटे के भीतर ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है, जिससे जांच में मदद मिलेगी।
एयर इंडिया के इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की यह पहली घातक दुर्घटना है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की है कि एयर इंडिया के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की विशेष सुरक्षा जांच रविवार से शुरू कर दी जाएगी, जिसमें ईंधन प्रणाली, इंजन और हाइड्रोलिक सिस्टम का विशेष निरीक्षण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
मूक-बधिर पति की हत्या के मामले में आरोपी महिला को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत
इजरायल-ईरान युद्ध: ऑपरेशन ‘राइजिंग लॉयन’ के तहत बड़े हमले!
ईरानी मिसाइल हमलों में 10 की मौत, 200 से अधिक घायल
