31 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमराजनीतिExit Poll: मध्य प्रदेश में BJP की हो सकती है वापसी,राजस्थान, छत्तीसगढ़

Exit Poll: मध्य प्रदेश में BJP की हो सकती है वापसी,राजस्थान, छत्तीसगढ़

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान ख़त्म होते ही कई एग्जिट पोल सामने आये हैं।

Google News Follow

Related

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान ख़त्म होते ही कई एग्जिट पोल सामने आये हैं। कई एग्जिट पोल्स में यह दावा किया गया है कि बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। तो मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को जनता एक बार फिर सत्ता सौंपने का अनुमान लगाया गया है।

मध्य प्रदेश में जनता का लाड़ली पर भरोसा 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को पोलस्टार्ट ने 111 से लेकर 121 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। जबकि, बीजेपी को 106 से 116 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। जबकि अन्य चार से पांच सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। एक्सिस माई इंडिया की बात करें तो इस एग्जिट पोल के अनुसार, 68 से 90 और बीजेपी को 140 से 162 सीटें मिलती दिख रही है। वहीं, अन्य को मात्र तीन सीटों का अनुमान है। सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 113 से लेकर 137 सीटों का अनुमान है। बीजेपी को 88 से 112 सीटों की भविष्यवाणी की गई है। जबकि अन्य दो से आठ सीटें मिलेंगी। हालांकि, यह सिर्फ अनुमान है। एग्जिट पोल के अनुसार यह माना जा रहा है कि बीजेपी यहां दोबारा सत्ता पर काबिज हो सकती है। यहां विधानसभा की कुल 230 सीटें है। बहुमत के लिए 127 विधायकों की जरुरत होती है।

राजस्थान में क्या रिवाज बदलेगी?

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें है, लेकिन इस बार एक उम्मीदवार के निधन की वजह से 199 सीटों पर मतदान हुआ है। यहां बहुमत के लिए 101 सीटों की जरूरत होती है। पोल स्टार्ट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 से 100 सीटें, बीजेपी को 100 से 110 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि अन्य को 5 से 15 सीटें मिल सकती है। जबकि सी वोटर ने कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। वहीं बीजेपी को 94 से लेकर 114 सीटों का अनुमान है।  बाकी का बात करें तो 9 -19 पर आने का अनुमान है। एक्सिस माई इंडिया की बात करें तो कांग्रेस 86 से 106 और बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिलेंगी। वहीं अन्य को 9 से 18 सीटों का अनुमान है।

तेलंगाना

तेलंगाना में विधानसभा की कुल 119 सीटें है। बहुमत के लिए 60 विधायकों की जरूरत होगी। पोलस्टार्ट के अनुसार  बीआरएस को 48-58 और कांग्रेस को 49 से 56 सीटें मिलने का अनुमान  है। अगर बीजेपी की बात करें तो यहां वह 5 से 10 सीटों पर कब्जा करती हुई दिखाई दे रही है। एआईएमआईएम को 6 से 8 सीटों का अनुमान है। सी वोटर के अनुसार बीआरएस को 39 से 54 सीटें, कांग्रेस को 49 से 65 सीटें, एआईएमआईएम को 5-9 और बीजेपी को 5 -13 सीटों का अनुमान है। वहीं जन की बात के अनुसार, बीआरएस को 40 -55 , कांग्रेस को 48 -64 बीजेपी को 7- 13  सीटों का अनुमान है।

छत्तीसगढ़

छतीसगढ़ में कुल विधानसभा की 90 सीटें है। बहुमत के लिए 46 विधायकों की जरूरत होती है। पोल स्टार्ट के अनुसार,कांग्रेस को 40 से 50, बीजेपी को 35 से 45 सीटें मिलने का अनुमान है। सी वोटर के अनुसार 41 -53 और बीजेपी 36-48 सीटें जीत सकती है। एक्सिस माई इंडिया के अनुसार कांग्रेस को 40 से 50, बीजेपी को 36 से 46 सीटों की भविष्यवाणी की गई है। एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि एक बार फिर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार बना सकती है।

मिजोरम

मिजोरम में  सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 2 से 8 सीटें, बीजेपी को को कुछ नहीं। एमएनएफ को 14 से 18 ,जेडपीएम को 10 से 14 सीटों का अनुमान है। एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, कांग्रेस को 2 से 4. बीजेपी को 2, एमएनएफ को 3 से 7 ,जेडपीएम को 28 से 38 सीटों पर जीतने की भविष्यवाणी की गई है। यहां विधानसभा की कुल चालीस सीटें है जबकि बहुमत के लिए 21 विधायकों की जरुरत होती है।

 

ये भी पढ़ें    

 

“…नहीं तो 2019 में भाजपा और एनसीपी की सरकार बन जाती”, सुनील तटकरे का बड़ा बयान!

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान; उन्होंने ठाकरे समूह की आलोचना करते हुए कहा..!

कौन है निखिल गुप्ता? जिस पर लगा है गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या का आरोप     

उत्तरकाशी बचाव अभियान पर फिल्म बनाएंगे अक्षय कुमार; सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें