27 C
Mumbai
Wednesday, September 11, 2024
होमन्यूज़ अपडेट1200 पन्नों में फैसला, शिंदे गुट के राहत पर बोले देवेंद्र फडणवीस कहा.... ...

1200 पन्नों में फैसला, शिंदे गुट के राहत पर बोले देवेंद्र फडणवीस कहा….        

यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने एकनाथ शिंदे को ही शिवसेना को असली शिवसेना बताया है। बुधवार को 1200 पन्नों के फैसले में नार्वेकर ने शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने से इंकार कर दिया। उन्होंने फैसले के मुख्य बिंदु बताते हुए कहा 55 में से 37 विधायक शिंदे गुट के साथ है। इसके आधार पर शिंदे गुट ही शिवसेना है। इस फैसले के बाद शिवसेना के कार्यालय के बाहर नारेबाजी और जश्न मनाया। इस फैसले पर  कई नेताओं ने अपनी  प्रतिक्रिया दी है।

इस फैसले पर शरद पवार ने कहा कि ” अब उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट जाना  होगा। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से ही न्याय मिल सकता है। वहीं, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा ” मैंने कहा था कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।” जबकि उद्धव ठाकरे ने इस फैसले पर कहा कि ” आज जो स्पीकर का आदेश आया है वह लोकतंत्र की हत्या है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अपमान है।….  उन्होंने आगे कहा कि हम ये लड़ाई आगे लड़ेंगे और हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है।

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि “आज का फैसला कोई न्याय नहीं बल्कि एक साजिश है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हम जरूर जाएंगे, हमारी लड़ाई कोर्ट में जारी रहेगी। वहीं, शिंदे गुट के नेता दीपक केसरकर ने कहा “इस फैसले से लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले की सच्चाई यह है कि पार्टी में भी लोकतंत्र होना चाहिए। यह निर्णय बिल्कुल सही है।

जबकि उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ” मै इस फैसले से मै आश्चर्यचकित नहीं हूं। हमने सुना था वही होता है जो मंजूर ए खुदा होता है। …. 2014 के बाद से एक नई परंपरा शुरू हुई है, वही होता है जो मंजूर ए नरेंद्र मोदी और अमित शाह होता है।

ये भी पढ़ें 

 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे सोनिया गांधी, खड़गे और अधीर रंजन    

अहमदाबाद में प्रधानमंत्री और यूएई राष्ट्रपति का रोडशो: भारत-यूएई संबंधों पर नया अध्याय?

फैसले से एक घंटे पहले जाइंट किलर बने विधायक का सनसनीखेज दावा, ‘मैं हूं जिम्मेदार….’​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,398फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
176,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें