उत्तर प्रदेश: बाबा ने पलट दी रोटी, 14 डीएम समेत 31 IAS अधिकारियों के तबादले !

उत्तर प्रदेश: बाबा ने पलट दी  रोटी, 14 डीएम समेत 31 IAS अधिकारियों के तबादले !

Uttar Pradesh: Baba turned the tables, 31 IAS officers including 14 DMs transferred!

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है। एक तरफ़ पुरे हर्षोल्लास के साथ उत्सव जारी है, वहीं दूसरी ओर गुरुवार (17 जनवरी) देर रात योगी सरकार ने प्रशासनिक अधिकारिओं के तबादले के फैसले लिए है। इसमें तीन मंडलों के कमिश्नर और 14 जिलों के डीएम समेत 31 IAS अधिकारी शामिल हैं। इनमें लखनऊ के DM भी बदल दिए गए। विशाख.जी राजधानी लखनऊ के नए जिलाधिकारी बने हैं।

इन तबादलों में कुछ के स्तर को बढ़ाया गया है, तो किसी को नई जगह भेज दिया गया है। हाल में सचिव स्तर पर बढ़ती पाए हुए लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और कानपुर के राकेश कुमार सिंह अब मुख्मंत्री योगी के सचिव होंगे। बाराबंकी के डीएम सत्येन्द्र कुमार को विशेष सचिव बनाया गया हैं। नरेंद्र प्रसाद पांडेय को प्रयागराज राजस्व परिषद का सदस्य (न्यायिक) नियुक्त किया गया है। मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में नए मंडायुक्त के साथ ही मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर नगर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के जिलाधिकारी भी बदले हैं।

यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर!

बांग्लादेश: संविधान से राष्ट्रवाद, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को हटाने के सुझाव

सैफ अली खान पर हमले के बाद केजरीवाल ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर भाजपा पर साधा निशाना!

सचिव सेल्वा कुमारी को अर्थ एवं संख्या का नियोजन एवं महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा ऋषिकेश भास्कर यशोदा को मेरठ का मंडलायुक्त, शैलेंद्र कुमार सिंह को आगरा का मंडलायुक्त, चंद्र प्रकाश सिंह को मथुरा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। IAS विशाख जी को लखनऊ का नया DM बनाया गया है वो इससे पहले अलीगढ़ के जिलाधिकारी थे। वहीं, चंद्र प्रकाश सिंह को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। राज्य सरकार का आदेश को जारी हो चुका है।

Exit mobile version