अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार (18 मई)को खेले गए आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस हाई-स्कोरिंग मैच में कई रिकॉर्ड टूटे और कुछ नए कीर्तिमान भी स्थापित हुए, खासकर केएल राहुल और शुभमन गिल के दमदार प्रदर्शन के चलते। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर ली।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 65 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 8,000 रन भी पूरे कर लिए। खास बात यह रही कि उन्होंने यह आंकड़ा सिर्फ 224 पारियों में हासिल कर लिया, जिससे वह सबसे तेज़ 8,000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 243 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। वैश्विक स्तर पर सबसे तेज़ 8,000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल (213 पारियां) के नाम है।
राहुल का यह आईपीएल में पांचवां शतक रहा, जिससे वह विराट कोहली (8 शतक) के बाद लीग में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।
वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने भी बल्ले से कमाल दिखाया। उन्होंने 53 गेंदों में 93 रन की नाबाद पारी खेली और इस दौरान टी20 क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर लिए। गिल ने यह उपलब्धि 154 पारियों में पूरी की, जिससे वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गए। विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 167 पारियों में बनाया था।
गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए नाबाद 205 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह आईपीएल के एक सीज़न में किसी भारतीय सलामी जोड़ी द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। मौजूदा सीज़न में गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए कुल 839 रन बना लिए हैं, जिससे उन्होंने 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ द्वारा बनाए गए 744 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे, जिसमें केएल राहुल का शानदार शतक शामिल रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी ने एक भी विकेट खोए बिना मात्र 19 ओवरों में 205 रन बना दिए। साई सुदर्शन ने 61 गेंदों में 108 रन और शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 93 रन बनाए। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
यह भी पढ़ें:
भारत-पाक तनाव पर संसदीय समिति के सामने विदेश सचिव मिस्री आज देंगे ब्रीफिंग
ट्रेन मूवमेंट की वीडियो के मिलते थे 5 हजार, पाकिस्तानी एजेंटों को देता था खुफिया जानकारी!
शोपियां में दो आतंकी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
