पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर केंद्र सरकार लापरवाह लोगों को बख्शने के मूड में नहीं है। केंद्र अब पंजाब पुलिस पर एसपीजी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है। सूत्रों के हवाले से खबरों में कहा गया है कि केंद्र जिम्मेदार अधिकारियों एक्ट के तहत दिल्ली बुला सकती है और उन पर कार्रवाई कर सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि में पंजाब सरकार पीएम के काफिले को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही। साथ ही यह भी कहा गया है कि यह एसपीजी एक्ट की धारा 14 के तहत राज्य सरकार पीएम को सुरक्षा मुहैया कराना अनिवार्य है ,लेकिन राज्य सरकार एसपीजी प्रोटोकॉल का पालन कराने में असमर्थ रही।
बता दें कि गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मद्देनजर एक कमिटी बनाई है जिसकी जांच करेगी।जिसमें तीन सदस्य है यह कमिटी कैबिनेट सचिव (सुरक्षा ) सुधीर कुमार सक्सेना करेंगे। बता दें कि बुधवार पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले थे लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकाप्टर के बजाय सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया गया। वहीं रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने एक फ्लाईओवर को जैम कर रखा था जिससे पीएम मोदी का काफिला 20 मिनट तक फंसा रहा।
ये भी पढ़ें