कांग्रेस ने राहुल गांधी द्वारा सियाचिन में शहीद हुए गवाते अक्षय लक्ष्मण को दिए गए बयान पर सेना ने उनको जवाब दिया है। सेना ने रविवार देर बताया कि गवाते अक्षय लक्ष्मण के परिवार को आर्थिक मदद के रूप में लाखों रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि गवाते अक्षय लक्ष्मण के शहीद होने पर कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था अग्निवीर योजना भारत के जवानों के अपमान के लिए हैं। अब सेना ने राहुल गांधी को गवाते अक्षय लक्ष्मण परिवार को मिलने वाली आर्थिक मदद की जानकारी देकर उन्हें आइना दिखाया है।
सेना के अनुसार, गैर अंशदायी बीमा 48 लाख रुपये ,अनुग्रह 44 लाख रुपए, चार साल के बचे कार्यकाल का वेतन यानी 13 लाख रुपये से अधिक, आर्म्ड फोर्सेस कैजुअल्टी फंड से आठ लाख , तत्काल 30 हजार की आर्थिक मदद और सेवा निधि में अग्निवीर या योगदान (30%) भी परिवार को मिलेगा। सेना ने बताया कि इसमें सरकार का योगदान और ब्याज भी शामिल है।
सेना ने कहा कि गवाते अक्षय लक्ष्मण परिवार के दुःख के समय में सेना साथ है। सोशल मीडिया पर आर्थिक चर्चाओं के बीच इस संबंध की जानकारी देना बेहद जरुरी है। दरअसल, गवाते अक्षय लक्ष्मण के शहीद होने पर राहुल गांधी ने लिखा था गवाते अक्षय लक्ष्मण शहादत पर उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। साथ ही संवेदना के नाम पर राहुल गांधी ने लगे हाथ राजनीति रोटी भी सेंक ली। एक्स पर लिखा कि एक युवा, देश के लिए शहीद हो गया। सेवा के समय न ग्रेच्जुटी और न ही अन्य सैन्य सुविधाएं और शहादत पर परिवार को पेंशन भी नहीं। उन्होंने आगे लिखा कि “अग्निवीर” भारत के वीरों के अपमान की योजना है।
दरअसल राहुल गाँधी की सबसे बड़ी समस्या यह है कि उन्हें कुछ जानकारी नहीं होती है और बोलना शुरू कर देते हैं। राहुल गांधी सेना को लेकर झूठ फैलाते रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस, आप और अकाली दल के नेताओं ने ने अग्निवीर अमृतपाल सिंह को झूठ फैलाया था। दरअसल, अग्निवीर अमृतपाल सिंह को ये नेता शहीद बता रहे थे। जबकि अग्निवीर अमृतपाल सिंह ने आत्महत्या की थी।
ये भी पढ़ें
फिलिस्तीन की मदद के लिए आगे आया भारत; टेंट, दवाइयां समेत 32 टन सामग्री भेजी!
वेस्ट बैंक के मस्जिद इलाके में इजरायल का हवाई हमला,आतंकी ठिकाना तबाह!
“भगोड़े, ईमान बेचने वाले, थाली में थूकने वाले…”, ठाकरे समूह का नया टीज़र !