काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों को मिलेगी 90 हजार की सैलरी    

चार दशक बाद बनाई गई नियमावली पुजारियों के लिए भत्ते की भी व्यवस्था की गई। 

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों को मिलेगी 90 हजार की सैलरी     

बनारस काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए  50 पुजारियों को भर्ती किया जाएगा। चार दशक बाद बनाई गई नियमावली पुजारियों के लिए भत्ते की भी व्यवस्था की गई। पुजारियों की भर्ती तीन श्रेणियों में की जाएगी। जिसमें वरिष्ठ अर्चक को 90 हजार, कनिष्ठ अर्चक को 70 हजार और सहायक अर्चक को 45 हजार रुपये की सैलरी हर माह दी जाएगी। यह निर्णय मंदिर न्यास की 105 वीं बैठक में पुजारियों की सेवा नियमावली के तहत लिया गया।

गौरतलब है कि मंदिर न्यास की बैठक में चार दशक बाद पुजारियों की सेवा नियमावली बनाने का निर्णय लिया गया।  जिसमें तीन श्रेणी को रखा गया है ,जिसमें पहला वरिष्ठ, सहायक और कनिष्ट पद होगा। इन पदों पर नियुक्ति के बाद अर्चकों को हर माह  क्रमशः 90 हजार, 45 हजार  और 70 हजार रुपये  वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य कर्मचारियों की तरह उन्हें अन्य भत्ते भी दिया जाएगा।

इस दौरान बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए  सुविधाओं को बढ़ाने पर भी विचार किया गया। साथ ही मंदिर के अन्न क्षेत्र से प्रसाद तैयार कर शहर के बस अड्डों, स्टेशनों आदि स्थानों पर प्रतिदिन वितरण किये जाने की योजना पर भी चर्चा हुई। प्रसाद के रूप में खिचड़ी, छोला चावल और पुरी सब्जी का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा बढ़ते श्रदालुओं  की संख्या को देखते भूमि और भवन क्रय करने पर भी चर्चा की गई ताकि भक्तों को कोई असुविधा न हो।

ये भी पढ़ें    

बरेली में मुस्लिम समुदाय ने काटा बवाल, दो युवकों को पीटा, चले पत्थर

राम मंदिर के दर्शन को उत्सुक दक्षिण कोरिया का अयोध्या से है खास कनेक्शन

Krishna Janmabhoomi: औरंगजेब ने ही तोड़ा था मथुरा में केशवदेव मंदिर, ASI का बड़ा खुलासा!

योगी सरकार ने धार्मिक शहरों के लिए खोला खजाना,देंखे किसको कितना मिला

इसरो लॉन्च करेगा सबसे आधुनिक सैटेलाइट INSAT-3DS, होगा फायदा?

स्वामीनाथन वह कृषि विशेषज्ञ थे, जिन्होंने भारत को बनाया कृषि में आत्मनिर्भरता       

Exit mobile version