जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार (13 मई)सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मुठभेड़ शोपियां के ज़िनपथर केलर इलाके में चल रही है, जहां लश्कर-ए-तैयबा के कम से कम चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ में अब तक लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया गया है। एनकाउंटर में भारी गोलाबारी की आवाज़ें सुनी गईं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
एनडीटीवी की रिपोर्ट बताती है कि यह मुठभेड़ शुरुआत में कुलगाम जिले में शुरू हुई थी, जो बाद में शोपियां तक फैल गई। यह पिछले 11 दिनों के भीतर घाटी में हुई पहली बड़ी मुठभेड़ मानी जा रही है।
इस मुठभेड़ से कुछ ही दिन पहले शोपियां में सुरक्षा एजेंसियों ने ‘आतंक मुक्त कश्मीर’ के पोस्टर लगाए थे, जिनमें पाकिस्तानी आतंकियों आदिल हुसैन ठोकर, अली भाई और हाशिम मूसा की तस्वीरें थीं। ये आतंकी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मास्टरमाइंड माने जा रहे हैं।
सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान तेज़ कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी आतंकियों को ढूंढ कर खत्म नहीं कर दिया जाता। इस पूरे अभियान के दौरान स्थानीय लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
हालिया घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि सुरक्षाबल कश्मीर घाटी को आतंक मुक्त करने के लिए चौतरफा अभियान में जुटे हैं। शोपियां और कुलगाम जैसे दक्षिणी जिलों में फिर से सक्रिय हो रहे आतंकी मॉड्यूल पर लगाम कसने के लिए यह अभियान बेहद अहम माना जा रहा है।
Jammu and Kashmir: Posters have appeared in various parts of Shopian district announcing a ₹20 lakh reward for anyone who provides information about those involved in the Pahalgam terror attack. Authorities have assured that the informant’s identity will be kept confidential pic.twitter.com/fMwH0YtvsL
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
यह भी पढ़ें:
19 महीने बाद हमास की कैद से रिहा हुए इजरायली बंधक एडन अलेक्जेंडर
पाकिस्तान का झूठ उजागर, मस्जिदों पर हमले का आरोप बेबुनियाद: इकबाल कादिर
अमृतसर में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत
