इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ईरान और उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर एक बड़ा और तीखा बयान दिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि इजरायल ने ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन उसे अंजाम देने का मौका नहीं मिला। उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि जरूरत पड़ी तो इजरायल दोबारा ईरान पर सैन्य हमला करेगा, भले ही अभी उसे यह जानकारी न हो कि एनरिच (संवर्धित) यूरेनियम का भंडार कहां छिपा है।
काट्ज ने इजरायली टीवी चैनल्स 12 और 13 को दिए साक्षात्कार में कहा, “अगर खामेनेई हमारी पहुंच में होते, तो हम उन्हें मार गिराते। हमने कोशिश की थी, लेकिन ऐसा कोई मौका नहीं मिला।” जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका से इसकी इजाजत ली गई थी, तो काट्ज ने स्पष्ट कहा, “हमें इन मामलों में किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।”
इस बयान से कुछ दिन पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर कहा था कि अमेरिका को खामेनेई के ठिकाने की पूरी जानकारी है, लेकिन अभी उन्हें मारने का कोई इरादा नहीं है।
रक्षा मंत्री काट्ज ने यह भी कहा कि इजरायल को यह नहीं पता कि ईरान ने संवर्धित यूरेनियम कहां जमा कर रखा है, लेकिन उनके अनुसार हालिया हमलों ने तेहरान की परमाणु संवर्द्धन क्षमता को बुरी तरह से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, “जरूरत पड़ने पर हम फिर से हमला करेंगे। हम ईरान को परमाणु हथियार और लंबी दूरी की मिसाइलें विकसित नहीं करने देंगे।”
गौरतलब है कि हाल ही में ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक युद्ध चला, जिसमें कई ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों और आईआरजीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हुई थी। हालांकि इस युद्ध के नतीजों को लेकर विशेषज्ञों के बीच मतभेद हैं। कुछ आकलनों के अनुसार, ईरान अब भी परमाणु हथियार से महज कुछ महीने दूर है।
इसके विपरीत, काट्ज का दावा है कि इजरायली हमलों ने ईरान को कई वर्षों पीछे धकेल दिया है। “हमें मालूम नहीं कि यूरेनियम कहां है, लेकिन हमने ईरान की क्षमताओं को भारी नुकसान पहुंचाया है,” उन्होंने कहा।
इजरायल के इस आक्रामक रुख से यह संकेत साफ है कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बरतने को तैयार नहीं है। काट्ज का यह बयान उस समय आया है जब क्षेत्र में तनाव फिर से चरम पर है और पश्चिम एशिया की स्थिरता एक बार फिर संकट में दिख रही है।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में शुरू हुआ गैंगवार? कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल के भांजे की गोली मारकर हत्या!
कर्नाटक के चामराजनगर में एक ही दिन में 5 बाघों की मौत !
कोलकाता: लॉ कॉलेज के कैंपस में महिला छात्रा से गैंगरेप, पूर्व छात्र समेत तीन गिरफ्तार!
