पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्री-मानसून बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है। स्वात नदी के किनारे पिकनिक मना रहे दर्जनों पर्यटक तेज बहाव में बह गए, जिनमें से अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल 17 लोगों की मौत हुई है। स्वात घाटी में चल रहे बचाव कार्यों में करीब 100 से अधिक रेस्क्यूकर्मी लगे हुए हैं।
प्रांतीय आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता शाह फ़हाद ने बताया कि एक ही परिवार के 16 लोग इस हादसे में मारे गए या लापता हैं। उन्होंने बताया, “अब तक 7 शवों को निकाला जा चुका है और 7 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बचाव कार्य जारी है।” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब दर्जन भर लोग नदी के बीच एक उभरे हुए हिस्से पर फंसे हुए हैं, और बढ़ते पानी के बीच मदद की गुहार लगा रहे हैं।
फ़हाद ने कहा कि सरकार ने पहले ही स्वात नदी में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। स्वात घाटी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में हजारों सैलानी पहुंचते हैं। स्वात के अलावा, पंजाब और सिंध में भी भारी बारिश ने कहर ढाया है। इन इलाकों में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है। बारिश के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं और कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने स्वात नदी में पर्यटकों की मौत पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नदियों और नालों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत किया जाए। उन्होंने कहा, “ऐसे हादसों से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता बेहद ज़रूरी है।”
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में इस सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस बार 2022 जैसी भीषण बारिश की संभावना कम है। वर्ष 2022 में जलवायु परिवर्तन से प्रभावित भीषण बाढ़ ने पाकिस्तान के एक तिहाई हिस्से को डुबो दिया था और 1,739 लोगों की जान चली गई थी।
स्वात हादसे ने एक बार फिर पाकिस्तान में आपदा प्रबंधन और पर्यटक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार से अपील की जा रही है कि वह जोखिम भरे इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखे ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें:
उधमपुर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकीयों की तलाश जारी, एक ढेर !
CM के काफ़िले की गाड़ियों में भरा आधा डीज़ल आधा पानी, 19 गाड़ियाँ हुईं बंद!
आत्महत्या के लिए मदद करने वाले खूनी को मिली फांसी!
बेज़ोस की शादी की पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुँचे बिल गेट्स!
