ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा की गई सटीक बमबारी के बाद संयुक्त राष्ट्र ने गहरी चिंता व्यक्त की है। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि यह संघर्ष अब तेज़ी से नियंत्रण से बाहर जा सकता है और इसका भयानक असर नागरिकों, क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति पर पड़ सकता है। गुटेरेस ने शनिवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्र के नाम संबोधन से ठीक पहले एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “यह हमला अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है।”
गुटेरेस ने ज़ोर देकर कहा कि इस संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “इस समय ज़रूरी है कि हम अराजकता और तबाही के इस सिलसिले को रोकें। आगे बढ़ने का रास्ता केवल संवाद और शांति है।”
गौरतलब है कि अमेरिका ने शनिवार तड़के ईरान के फोर्डो, नतांज और एस्फाहान स्थित परमाणु स्थलों पर सटीक एयरस्ट्राइक की। राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर हमले की जानकारी देते हुए कहा कि “हमारा उद्देश्य ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को नष्ट करना है और उस परमाणु खतरे को खत्म करना है, जो दुनिया में आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला सबसे बड़ा देश पैदा कर रहा है।”
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और इज़रायल ने इस अभियान में “एक टीम की तरह” काम किया और ऑपरेशन को “दशकों में सबसे सफल सैन्य कार्रवाई” बताया। उन्होंने साथ ही यह चेतावनी भी दी कि “अगर ईरान शांति की राह पर नहीं आता है, तो अमेरिका और भी बड़े हमले करेगा। हमारे पास अभी भी कई लक्ष्य बाकी हैं, जिन्हें कुछ ही मिनटों में तबाह किया जा सकता है।” हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि अब शांति का समय है और उन्होंने अमेरिकी सेना की इस सफलता के लिए “दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना” कहकर तारीफ की।
इससे पहले इज़रायल ने 13 जून को ईरान पर अपने हमले शुरू किए थे, जिनमें मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था। जवाब में ईरान ने भी हमला किया, जिससे इज़रायली सुरक्षा प्रणाली को चुनौती मिली। अब अमेरिका के खुलकर मैदान में उतरने के बाद यह पूरा टकराव एक अंतरराष्ट्रीय संकट का रूप ले चुका है। संयुक्त राष्ट्र की इस चेतावनी के बाद वैश्विक समुदाय की निगाहें अब मध्य-पूर्व के हालात पर टिकी हैं, जहां संघर्ष की लपटें किसी भी समय और भड़क सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
“आईडीएफ ने जो शुरू किया, उसे अमेरिका ने अंत तक पहुंचाया”
माओवादी प्रभाव समाप्त करने की रणनीति को दी धार देने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह



