31 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमदेश दुनियाईरान पर अमेरिकी बमबारी से चिंतित संयुक्त राष्ट्र!

ईरान पर अमेरिकी बमबारी से चिंतित संयुक्त राष्ट्र!

महासचिव गुटेरेस बोले - “यह संघर्ष नियंत्रण से बाहर हो सकता है”

Google News Follow

Related

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा की गई सटीक बमबारी के बाद संयुक्त राष्ट्र ने गहरी चिंता व्यक्त की है। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि यह संघर्ष अब तेज़ी से नियंत्रण से बाहर जा सकता है और इसका भयानक असर नागरिकों, क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति पर पड़ सकता है। गुटेरेस ने शनिवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्र के नाम संबोधन से ठीक पहले एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “यह हमला अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है।”

गुटेरेस ने ज़ोर देकर कहा कि इस संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “इस समय ज़रूरी है कि हम अराजकता और तबाही के इस सिलसिले को रोकें। आगे बढ़ने का रास्ता केवल संवाद और शांति है।”

गौरतलब है कि अमेरिका ने शनिवार तड़के ईरान के फोर्डो, नतांज और एस्फाहान स्थित परमाणु स्थलों पर सटीक एयरस्ट्राइक की। राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर हमले की जानकारी देते हुए कहा कि “हमारा उद्देश्य ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को नष्ट करना है और उस परमाणु खतरे को खत्म करना है, जो दुनिया में आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला सबसे बड़ा देश पैदा कर रहा है।”

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और इज़रायल ने इस अभियान में “एक टीम की तरह” काम किया और ऑपरेशन को “दशकों में सबसे सफल सैन्य कार्रवाई” बताया। उन्होंने साथ ही यह चेतावनी भी दी कि “अगर ईरान शांति की राह पर नहीं आता है, तो अमेरिका और भी बड़े हमले करेगा। हमारे पास अभी भी कई लक्ष्य बाकी हैं, जिन्हें कुछ ही मिनटों में तबाह किया जा सकता है।” हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि अब शांति का समय है और उन्होंने अमेरिकी सेना की इस सफलता के लिए “दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना” कहकर तारीफ की।

इससे पहले इज़रायल ने 13 जून को ईरान पर अपने हमले शुरू किए थे, जिनमें मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था। जवाब में ईरान ने भी हमला किया, जिससे इज़रायली सुरक्षा प्रणाली को चुनौती मिली। अब अमेरिका के खुलकर मैदान में उतरने के बाद यह पूरा टकराव एक अंतरराष्ट्रीय संकट का रूप ले चुका है। संयुक्त राष्ट्र की इस चेतावनी के बाद वैश्विक समुदाय की निगाहें अब मध्य-पूर्व के हालात पर टिकी हैं, जहां संघर्ष की लपटें किसी भी समय और भड़क सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

“आईडीएफ ने जो शुरू किया, उसे अमेरिका ने अंत तक पहुंचाया”

माओवादी प्रभाव समाप्त करने की रणनीति को दी धार देने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

अमेरिका ने ईरान पर दागे इन घातक हथियारों की ताकत जानिए !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें