28 C
Mumbai
Tuesday, July 15, 2025
होमदेश दुनियापीएम मोदी की प्राथमिकता में दिखता है बिहार : चिराग पासवान!

पीएम मोदी की प्राथमिकता में दिखता है बिहार : चिराग पासवान!

जब-जब प्रधानमंत्री बिहार आए हैं, तब-तब बिहार को हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देकर गए हैं।

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान आ रहे हैं। उनके बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि पीएम मोदी की प्राथमिकता में बिहार दिखता है।

चिराग पासवान ने कहा कि यह दर्शाता है कि विकसित बिहार बनाने के लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री कितने ज्यादा गंभीर हैं। जब-जब प्रधानमंत्री बिहार आए हैं, तब-तब बिहार को हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देकर गए हैं।

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी जो सौगात देते हैं, वह धरातल पर दिखती भी है। उनका एक बार फिर बिहार आना विकसित बिहार की नींव को और मजबूत करेगा। लोकसभा चुनाव में जो वादे किए थे, उन वादों को पूरा करने की सोच के साथ एक बार फिर प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं।

राजद नेता तेजस्वी यादव के आयोगों के गठन में परिवारवाद को प्राथमिकता देने वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कई लोग नहीं चाहते कि बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाए, कई लोग नहीं चाहते हैं कि बिहार की मूलभूत जरूरतों को मुद्दा बनाकर उस पर चुनाव लड़ा जाए और इसी सोच के साथ वे लक्ष्य से भटकाना चाहते हैं।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मैं तो नहीं कह रहा हूं कि कोई ‘भाई-बहन’ आयोग बनना चाहिए। मैं तो बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की बात करता हूं। एनडीए के नेताओं को भटकाने का कोई लाख प्रयास कर ले, हम लोग प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच विकसित बिहार के साथ आगे बढ़ने की है। जो गलत नैरेटिव सेट करने का प्रयास कर रहे हैं, वे सफल नहीं होंगे।”

राजद के अध्यक्ष लालू यादव के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से बाबा साहेब की तस्वीर को चरणों में रखा गया, वह दृश्य हर उस व्यक्ति को दुखी करता है, जो बाबा साहेब की विचारधारा को मानते हैं और उनकी सोच से सहमत हैं। आज भी देश उनके बनाए संविधान से चल रहा है। ऐसे में उनका अनादर हर देशवासी और बिहारवासी को ठेस पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें- 

तेंदुलकर-एंडरसन के नाम पर होगी नई भारत-इंग्लैंड टेस्ट ट्रॉफी! 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,617फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
256,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें