24 C
Mumbai
Thursday, January 15, 2026
होमबिजनेस" कांग्रेस के साथ खत्म हुआ भारत का 'बफरिंग' युग।"

” कांग्रेस के साथ खत्म हुआ भारत का ‘बफरिंग’ युग।”

ज्योतिरादित्य सिंधिया का खरगे को ज़वाब

Google News Follow

Related

देश में डिजिटल इंडिया की प्रगति और उसकी असलियत को लेकर कांग्रेस और केंद्र सरकार के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘डिजिटल इंडिया के 10 साल’ को “विफलताओं, झूठे वादों और डिजिटल बहिष्करण” से भरा बताया है। इसके जवाब में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर “घोटालों की विरासत और डायल-अप युग की मानसिकता” का आरोप लगाया।

खरगे का आरोप: 65% गांवों में अब भी ब्रॉडबैंड नहीं, BSNL डूबता जा रहा

खरगे ने ट्वीट में लिखा, “मोदी सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ की चमकदार बातों के पीछे हकीकत यह है कि 6.55 लाख गांवों में से अब भी 4.53 लाख यानी 65% गांवों तक ब्रॉडबैंड नहीं पहुंचा है। उन्होंने दावा किया कि भारतनेट योजना की डेडलाइन 11 वर्षों में 8 बार बदली जा चुकी है, और मात्र 0.73% ग्राम पंचायतों में ही सक्रिय वाई-फाई सेवा उपलब्ध है।”

BSNL पर बात करते हुए खरगे ने कहा कि “BSNL को अब तक ₹3 लाख करोड़ से अधिक के तीन पुनरुद्धार पैकेज दिए जा चुके हैं, फिर भी वह निजी कंपनियों से पीछे है। BSNL का कर्ज मार्च 2014 के ₹5,948 करोड़ से बढ़कर मार्च 2024 में ₹23,297 करोड़ हो गया है।”

उन्होंने डिजिटल साक्षरता पर भी सवाल उठाते हुए NSS सर्वे का हवाला दिया कि देश में 75.3% लोग कंप्यूटर चलाना नहीं जानते, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में यह आंकड़ा 81.9% तक पहुंचता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि “54% सरकारी स्कूलों में इंटरनेट नहीं है, 79% के पास डेस्कटॉप नहीं है और 85% के पास प्रोजेक्टर नहीं है।” खरगे ने साइबर सुरक्षा और निजता पर भी सरकार को घेरा और कहा कि “डिजिटल गिरफ्तारी जैसे घोटालों में भारी बढ़ोतरी हुई है और RTI को कमजोर किया जा रहा है।

सिंधिया का पलटवार: “कांग्रेस ने डायल-अप वादे किए, हमने 5G भारत को दिया”

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोरदार प्रतिक्रिया में कहा, “भारत का ‘बफरिंग’ युग कांग्रेस के साथ खत्म हो गया। हमने डिजिटल क्रांति को ज़मीन पर उतारा है।” उन्होंने बताया कि UPA सरकार के दौरान केवल 58 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया था, जबकि मोदी सरकार ने 2.14 लाख ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सेवा चालू की है।

उन्होंने कहा, “बीएसएनएल आज मुनाफे में है, 90,100 से ज्यादा 4G टावर लगाए गए हैं और भारत ने खुद की 4G तकनीक विकसित कर पांचवां देश बनने का गौरव पाया है।” साइबर सुरक्षा को लेकर सिंधिया ने जानकारी दी कि 3.5 करोड़ मोबाइल नंबर, 4.22 करोड़ फर्जी सिम और 78 लाख फर्जी कनेक्शन बंद किए गए हैं। “हमने 1.35 करोड़ इंटरनेशनल स्पूफ कॉल को 24 घंटे में रोका और 98.5% घोटाले घटाए।”

डिजिटल भुगतान पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि “UPI के जरिए ₹210 लाख करोड़ के ट्रांजैक्शन हुए हैं और भारत वैश्विक स्तर पर डिजिटल भुगतान में 46% हिस्सेदारी रखता है। सिंधिया ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, “आपने भारत को घोटाले दिए, हमने डिजिटल नेतृत्व दिया। Aadhaar, UPI और DBT को आपने राजनीति में घसीटा, हमने उन्हें दुनिया के लिए मॉडल बनाया।” उन्होंने यह भी कहा कि “UPI को आज सिंगापुर, फ्रांस, UAE जैसे देश स्वीकार कर रहे हैं, और भारत की डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड बैंक और IMF तक सराह रहे हैं।”

डिजिटल इंडिया की सफलता को लेकर जो कांग्रेस भाजपा को घेरने जा रही वह अब खुद ही इन सवालों से घिर चुकी है की 11 साल पहले तक यूपीए की सरकार ने भारत के डिजीटलाइजेशन में क्या रोल अदा किया था। आने वाले समय में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक माहौल और भी गर्म होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

भारत करेगा नई खोज; कोयला खदानों के अपशिष्ट से निकले दुर्लभ खनिज

SBI ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के लोन को बताया ‘फ्रॉड’, कंपनी ने दिया कानूनी जवाब!

कोलकाता बलात्कार मामला: लॉ कॉलेज में मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा की नियुक्ति में धांधली!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,428फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें