तीसरे मोर्चे पर रामदास आठवले का तंज: नहीं होगा एनडीए पर कोई असर   

तीसरे मोर्चे पर रामदास आठवले का तंज: नहीं होगा एनडीए पर कोई असर   

file photo

तेलंगाना राष्ट्र समिति के मुखिया के. चंद्रशेखर राव द्वारा तीसरे मोर्चे की कवायद के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भले ही मोदी सरकार के खिलाफ तीसरे मोर्चा बनाये जाने की कवायद हो रही है, लेकिन, इसका एनडीए पर कोई असर नहीं होने वाला है। आगामी लोकसभा में भी मोदी सरकार वापसी करेगी। इसके अलावा, पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मोदी सरकार से जनता खुश है और 2024 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 282 सीट लाकर अपनी सरकार बनाई थी। 2019 में एक फिर, लोकसभा के चुनाव में 303 सीट पर जीत दर्ज की थी, तो 2024 में इस बार बीजेपी की 404 सीट जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि भले ही शिवसेना और अन्य दल तीसरा मोर्चा बना लें, लेकिन एनडीए  की सरकार पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा। क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सब अच्छा काम कर रहे हैं और जनता खुश है। बता दें कि रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं ने तीसरा मोर्चा समय की मांग बताये थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें 
 

तीन बजे तक पंजाब 50 और यूपी 48 प्रतिशत मतदान

‘कांग्रेस नेता के टिप्पणी की वजह से हुई बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या’

Exit mobile version