भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार और पार्टी संगठन रविवार को पूरे प्रदेश में विविध कार्यक्रम आयोजित करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इस बार राज्य सरकार ने पहली बार राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल बैतूल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री यादव और प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गौरी शंकर शेजवार से उनके निवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा, “हम पार्टी के वरिष्ठ नेता से मिलने और उनका हालचाल जानने आए हैं। आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भी हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे विधायकों को उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ मिल सके।”
सीएम यादव ने संवाददाताओं से कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती एक विशेष दिन है और उनके बलिदान तथा विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस मौके पर सरकार और भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में उनके विचारों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने साथ ही विक्रम महोत्सव 2025 को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर भी प्रसन्नता व्यक्त की और इसे मध्यप्रदेश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार होंगे।
पूर्व मंत्री गौरी शंकर शेजवार ने भी मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, “पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का यह जो सिलसिला मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू किया है, वह अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक है। इससे संगठनात्मक मजबूती भी बढ़ेगी और पीढ़ियों के बीच संवाद भी स्थापित होगा।”
ज्ञात हो कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती भाजपा और संघ परिवार के लिए वैचारिक प्रेरणा का दिन माना जाता है, और इसे पूरे देशभर में श्रद्धा और विचार-गोष्ठियों के माध्यम से मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें:
“भारत लागत प्रभावी इनोवेशन के साथ ग्लोबल टेक रेस में सबसे आगे”: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
विश्व जूनोसिस दिवस : जानिए क्या हैं जूनोटिक रोग, कैसे करें बचाव!
पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी का भाई नेहल अमेरिका में गिरफ्तार!
आरवीएनएल को इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन अपग्रेड हेतु 143.3 करोड़ का ऑर्डर!
