उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में दादर के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री एकनाथशिंदे पर हमला बोला। उन्होंने एक फिर शिंदे गुट को गद्दार बताया और नया नाम कटप्पा देते हुए कहा कि उन्हें जनता कभी भी माफ़ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यह बात सभी को पता होनी चाहिए कि शिवसेना की गद्दी मेरे शिवसैनिकों की है। उसे कोई नहीं छीन सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भी सही नहीं किया, उसने भी धोखा दिया।
उन्होंने शिंदे गुट पर हमला तेज करते हुए कहा कि उनकी गद्दी ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली है। ये लोग शिवसेना का नाम चुराने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों का कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि मै हिन्दू हूं, किसी से डरने की जरुरत नहीं है। न ही किसी के आगे झुकने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी वालों से हिंदुत्व का पाठ नहीं पढ़ना है। बीजेपी वाले शिवसेना की गद्दी चुराने की कोशिश कर रहे हैं जो सही नहीं है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के पाकिस्तान के दौरा पर जाने पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग पाकिस्तान जाकर केक खाते हैं, वे हिंदुत्व की बात कैसे कर सकते हैं। वे केवल गाय गाय करते हैं, महंगाई की बात नहीं करते हैं।
उन्होंने एक बार फिर किसी शिवसैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जो वादा मैंने पिताजी से किया है वह आप सभी से करता हूं। एक बार फिर शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाकर रहेंगे और अपने विरोधियों को धूल चटा कर रहेंगे।
इस बार उद्धव की भाषा संघ के प्रति बदली हुई थी। उन्होंने आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत की तारीफ की। बता दें कि जब से बीजेपी से गठबंधन टूटा है, तब से कई बार शिवसेना संघ को निशाने पर लेते रही है। लेकिन इस बार उन्होंने संघ की तारीफ़ कर ऐसा लगा कि कोई नया समीकरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बड़ा दावा कि हमने मोहन भागवतजी से कहा था कि आप राष्ट्रपति बन जाओ। हम उनका बहुत सम्मान करते हैं। उद्धव ठाकरे ने महिला सम्मान की बात करते हुए उन्होंने अंकिता भंडारी, बिलकिस बनो का भी जिक्र किया।
ये भी पढ़ें
अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने शिवसेना का किया समर्थन