इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को बेहद रोमांचक मैच में दो रनों से पराजित कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें अंतिम ओवर तक कांटे की टक्कर देखने को मिली।
मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 213 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम निर्धारित ओवरों में इतने ही विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ आरसीबी के 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं, जबकि सीएसके की स्थिति और खराब हो गई है। चेन्नई की टीम 11 में से 9 मुकाबले हार चुकी है और केवल 2 ही जीत सकी है।
आरसीबी की ओर से वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने मात्र 14 गेंदों में 53 रन ठोके और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। इसी के साथ कोहली ने आईपीएल 2025 में अपने 500 रन पूरे कर लिए और यह कारनामा वह आठवीं बार कर चुके हैं। कोहली के अलावा डेविड वॉर्नर (7 बार), केएल राहुल (6 बार) और शिखर धवन (5 बार) ने भी एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं।
मैच से पहले विराट कोहली ने कहा था कि बेंगलुरु में सीएसके के खिलाफ खेलना उनके करियर के सबसे रोमांचक अनुभवों में से एक है। यह मुकाबला भी उसी तरह का साबित हुआ, जिसमें आरसीबी को आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज़ से पांचवीं सबसे करीबी जीत मिली। वहीं सीएसके को यह तीसरी सबसे करीबी हार रही।
सीज़न में यह दूसरी बार है जब आरसीबी ने सीएसके को हराया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 28 मार्च को मुकाबला हुआ था, जिसमें आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों से शिकस्त दी थी। आईपीएल इतिहास में यह पहली बार है जब आरसीबी ने एक ही सीजन में पांच बार की चैंपियन सीएसके को दो बार हराया है।
आरसीबी की इस जीत से प्लेऑफ की राह और मजबूत हो गई है, जबकि सीएसके के लिए अब टूर्नामेंट में आगे बढ़ना लगभग असंभव माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
03 मई 2025 का राशिफल: जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है।
गया में खेलो इंडिया की धूम, खिलाड़ियों के स्वागत को सजे कटआउट!
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में एकत्रित दौड़ !
कोलंबो एयरपोर्ट पर चेन्नई फ्लाइट की जांच, नहीं मिला संदिग्ध आतंकी!
