26 C
Mumbai
Friday, June 13, 2025
होमस्पोर्ट्सरोहित और विराट का 2027 वनडे विश्व कप खेलना मुश्किल : सुनील...

रोहित और विराट का 2027 वनडे विश्व कप खेलना मुश्किल : सुनील गावस्कर

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही भारत को टी20 विश्व कप 2024 में खिताब जिताने के बाद इस फॉर्मेट से विदाई ली

Google News Follow

Related

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 वनडे विश्व कप में खेल पाना मुश्किल हो सकता है। गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब केवल एकदिवसीय प्रारूप में ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

गावस्कर ने एक मीडिया बातचीत में कहा, “सब कुछ चयनकर्ताओं की उस सोच पर निर्भर करता है कि रोहित और विराट टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि आने वाले वर्षों में चयनकर्ताओं को यह तय करना होगा कि क्या दोनों सीनियर खिलाड़ी विश्व कप 2027 तक टीम में उपयुक्त रहेंगे।

उन्होंने कहा, “रोहित और विराट वनडे फॉर्मेट के बेहतरीन परफॉर्मर रहे हैं। लेकिन चयनकर्ता अब 2027 विश्व कप को देखते हुए टीम तैयार करेंगे। वे देखेंगे कि क्या ये दोनों अगले विश्व कप तक टीम में रह सकते हैं। क्या दोनों टीम के लिए तब भी अपना वही योगदान दे पाएंगे जो अभी दे रहे हैं। यह चयनकर्ताओं के लिए भी बेहद मुश्किल प्रक्रिया होगी। हालांकि अगर चयनकर्ताओं को लगता है तो दोनों निश्चित रूप से खेल सकते हैं।”

गावस्कर ने फॉर्म और फिटनेस के मुद्दों को भी सामने रखा। उन्होंने कहा, “मैं बहुत ईमानदारी से कहूं तो मौजूदा फॉर्म के मुताबिक मुझे नहीं लगता कि रोहित और विराट वनडे विश्व कप 2027 का हिस्सा होंगे। लेकिन अगर अगले 2 साल में उनका फॉर्म अच्छा रहा और वे शतक पर शतक बनाते गए तो फिर भगवान भी उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते।”

उन्होंने खासतौर पर रोहित शर्मा की फिटनेस पर चिंता जताई और कहा, “रोहित को फॉर्म के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी काम करना होगा। आईपीएल में लगभग हर मैच में फिटनेस की वजह से ही उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलना पड़ता है।” वहीं विराट के बारे में उन्होंने कहा, “विराट के साथ फिटनेस की समस्या नहीं है। वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद आईपीएल 2025 में अच्छी फॉर्म में दिखे हैं और 11 मैचों में 505 रन बना चुके हैं।”

बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही भारत को टी20 विश्व कप 2024 में खिताब जिताने के बाद इस फॉर्मेट से विदाई ली थी। उसके कुछ ही दिनों के भीतर दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। अब उनकी नज़रें वनडे क्रिकेट पर टिकी हैं, लेकिन 2027 विश्व कप तक बने रहना उनके फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी: मुंबई समेत इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वृंदावन में दिखे विराट कोहली !

प्रधानमंत्री मोदी का आदमपुर एयर बेस पर दौरा

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,004फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
251,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें