26 C
Mumbai
Wednesday, December 11, 2024
होमस्पोर्ट्सटीम इंडिया नहीं जायेगी पाकिस्तान; श्रीलंका होगी क्वालीफाई ?

टीम इंडिया नहीं जायेगी पाकिस्तान; श्रीलंका होगी क्वालीफाई ?

भारत ने पाकिस्तान आने से मना करने के बाद आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

Google News Follow

Related

2025 में पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी गई है। ऐसे में भारतीय टीम दो दशक बाद पाकिस्तान खेलने जाने को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में उठ रहीं थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने पीआर अकाउंट्स से भारत के पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने की बातों पर चर्चा उठाने की नसीहत दी थी।

पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय क्रिकेट टीम के खेलने की बात से भारतीय टीम के फैंस को खिलाड़ियों के सुरक्षा की चिंता हो रहीं थी। कहा जा रहा है, खिलाड़ियों के सुरक्षा की चिंता तो बीसीसीआई को भी लगी है। इसीलिए बीसीसीआई ने इंटरनॅशनल क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) से इस बारें में बात भी शुरु की है। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाना चाहती यह बात साफ़ हो गई है।

भारत के पाकिस्तान खेलने न जाने का मतलब है आईसीसी को भारत के लिए पाकिस्तान से हाइब्रिड मॉडल पर चैम्पियन ट्रॉफी का आयोजन करवाना। मतलब पाकिस्तान से बाहर श्रीलंका और दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी के यह मैचेस करवाने होंगे। पर पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान में ही करवाने के जिद पर अड़ा हुआ है। ऐसे में भारत अपनी चैम्पियंस ट्रॉफी की ट्रिप रद्द कर सकता है।

यह भी पढ़े:

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाना चाहती पाकिस्तान!

भारत का चैम्पियंस ट्रॉफी न खेलने का मतलब है, ब्रॉडकास्टर्स का खेल से पल्ला झाड़ लेना, स्पोंसर्स, विवारशिप और एडवर्टाइजमेन्ट का भट्टा बैठ जाना। ऐसे में आईसीसी और पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी से कमाए पैसे से सिर्फ 50 प्रतिशत खर्चे ही निकाल पायेगा। फिर भी पाकिस्तान जिद छोड़कर हाब्रिड मॉडल नहीं अपनाना चाहता। पर उसे भारत के पाकिस्तान में ना आने से होने वाले नुकसान का डर भी सत्ता रहा है।

भारत के पाकिस्तान न जाने के डर को अपनी देश में नागरिकों के दिल से मिटाने के लिए और टीम इंडिया के फैंस को भ्रमित करने के लिए पाकिस्तान ने नया दांव खेला है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने सोशल मीडिया और पीआर टीम से लोगों में भ्रम फ़ैलाने के लिए कहा है। भारत के पाकिस्तान न जाने की खबर के बाद पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल्स ने भारत पाकिस्तान नही गया तो श्रीलंका के क्वालिफिकेशन का झूठ फैलाया है। इन हैंडल्स का कहना है की भारत ने पाकिस्तान आने से मना करने के बाद आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

बता दें की अब तक भारत और आईसीसी के तरफ से भारत के पाकिस्तान न जाने या श्रीलंका के क्वालीफाई होने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, न हीं आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किसी भी प्रकार की तयारी रहने की नसीहत दी है। ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया फैंस के बीच भ्रम फैलाना भारत-पाकिस्तान के संबंधों को और ख़राब कर रहा है।

यह भी पढ़े-

विपक्ष की बयानबाजी से हो सकता है मोदी पर जानलेवा हमला ?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,273फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
212,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें