केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को बैंक धोखाधड़ी के एक महत्वपूर्ण मामले में बड़ी सफलता हासिल की। इंटरपोल के रेड नोटिस के आधार पर अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए आरोपी अंगद सिंह चंडोक को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसे एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीबीआई प्रवक्ता ने बयान में कहा, “चंडोक को आईजीआई हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां सीबीआई ने उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया और विशेष अदालत में पेश किया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।”
चंडोक पर 2014 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। जांच के अनुसार, उसने अपने पिता सुरेंद्र सिंह, मां हरलीन कौर और भाई हरसाहिब सिंह के साथ मिलकर बैंक अधिकारियों सहित अन्य आरोपियों के साथ साजिश रची और बैंक को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया। इस मामले में चंडोक 2016 में अपने पूरे परिवार के साथ अमेरिका भाग गया था।
सीबीआई के अनुसार, चंडोक और उसके परिवार को अदालत द्वारा घोषित अपराधी घोषित किया गया था और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए थे। इसके बाद 2017 में सीबीआई ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया, जिससे सभी सदस्य देशों को सचेत किया गया कि चंडोक वांछित है और यदि कहीं मिले तो उसे हिरासत में लिया जाए।
प्रवक्ता ने बताया, “चंडोक के प्रत्यर्पण से मुकदमा शुरू करने और अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने में मदद मिलेगी। उसके परिवार के अन्य सदस्यों की वापसी के लिए प्रयास जारी हैं।”
गौरतलब है कि भारत में इंटरपोल के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (NCB) के रूप में सीबीआई काम करती है और इंटरपोल चैनलों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है।
यह मामला भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय सहयोग क्षमताओं और आर्थिक अपराधों के खिलाफ सीबीआई की सतर्कता का एक उदाहरण है। चंडोक की गिरफ्तारी से यह भी संकेत मिलता है कि आर्थिक अपराध करके विदेश भागना अब अपराधियों के लिए सुरक्षित विकल्प नहीं रहा।
यह भी पढ़ें:
25 मई 2025 का राशिफल: आज का दिन बारह राशियों के लिए कौनसा सन्देश ले आया है ?
मन की बात: पीएम मोदी ने सुनाई उस गांव की कहानी जहां आजादी के 77 साल बाद पहुंची बस!
मन की बात: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा ‘वोकल फॉर लोकल’
बेंगलुरु: गलत पता भरने के गुस्साए डिलीवरी बॉय ने ग्राहक को जड़ा घूंसा !
