भारतीय जांच एजेंसियों को नकली मुद्रा रैकेट के एक बेहद शातिर आरोपी मोइदीनब्बा उमर बेरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से प्रत्यर्पित कराने में बड़ी सफलता मिली है। यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), इंटरपोल और अबूधाबी पुलिस के समन्वय से संभव हो सकी। मोइदीनब्बा पर भारत में फर्जी भारतीय मुद्रा (FICN) के प्रसार, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के संगीन आरोप हैं।
CBI ने जानकारी दी कि मोइदीनब्बा को 20 जून को AI-920 फ्लाइट से निर्वासित के रूप में मुंबई लाया गया। उसे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया, जहां भारतीय एजेंसियों ने उसे अपनी हिरासत में लिया। यह प्रत्यर्पण इंटरपोल रेड नोटिस के जरिए संभव हुआ, जिसे 2013 में NIA के अनुरोध पर जारी किया गया था।
मोइदीनब्बा लंबे समय से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक केस में वांछित था। आरोप है कि वह दुबई में उच्च गुणवत्ता की नकली भारतीय मुद्रा खरीदता था और शारजाह के रास्ते बेंगलुरु में उसे पहुंचाता था। उसके इस नेटवर्क का मकसद भारत की वित्तीय व्यवस्था को कमजोर करना था।
CBI की अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (IPCU) ने इंटरपोल के माध्यम से अबूधाबी स्थित राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (NCB) से संपर्क कर मोइदीन की जियो-लोकेशन ट्रैक की और फिर प्रत्यर्पण की पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराया। मोइदीन की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार के गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने UAE को औपचारिक प्रत्यर्पण अनुरोध भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
CBI के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल रेड नोटिस के जरिए 100 से अधिक वांछित भगोड़े अपराधियों को भारत लाया गया है। यह अभियान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कानून व्यवस्था और अपराधियों पर नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
गौरतलब है कि इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस एक प्रकार का अंतरराष्ट्रीय अलर्ट होता है, जिसे दुनिया की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजा जाता है ताकि वह आरोपी को पकड़ने और प्रत्यर्पित करने में मदद कर सकें। भारत में इंटरपोल का राष्ट्रीय समन्वय केंद्र सीबीआई ही है।
अब मोइदीनब्बा को भारतीय कानून के तहत ट्रायल का सामना करना होगा। उसके नेटवर्क की गहराई, संपर्कों और मनी रूट की जांच अब एजेंसियों की प्राथमिकता होगी। CBI और NIA इस मामले में और भी गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं कर रहे।
यह भी पढ़ें:
पासपोर्ट सेवा पोर्टल ठप, देशभर में लोगों को भारी परेशानी
एयर इंडिया हादसे में मृतकों के 220 डीएनए सैंपल मैच
छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़, माओवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी
सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, बोले – “विकास के नाम पर डी कंपनी पालते थे”
