भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। मैच के अंतिम दिन भारत जीत से महज सात विकेट दूर है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने मौजूदा टेस्ट टीम और खासतौर पर ‘गिल एंड कंपनी’ की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड भारत की तेज गेंदबाजी से भयभीत है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए डिंडा ने कहा, “भारत का सामना करना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होगा। इंग्लैंड की गेंदबाजी अब पहले जैसी नहीं रही, जैसी ब्रॉड और एंडरसन के समय हुआ करती थी। उनके पास भी नए गेंदबाज हैं, लेकिन हमारे पास शानदार पेस अटैक है। इंग्लैंड को हमारी पेस बैटरी से डर है।”
दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए आकाश दीप ने चौथे दिन तक दोनों पारियों में कुल छह विकेट लेकर सबको प्रभावित किया है। डिंडा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “मैं जब से आकाश दीप को देख रहा हूं, उनकी गेंदबाजी लगातार बेहतर हो रही है। पहले वे गेंद को पीछे रखते थे, लेकिन अब आगे डाल रहे हैं, जिससे स्विंग और मूवमेंट मिल रहा है। यही वजह है कि उन्हें विकेट मिल रहे हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आकाश दीप भविष्य में भी शानदार गेंदबाजी करेंगे।”
डिंडा ने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन की भी सराहना की। गिल ने पहले टेस्ट में शतक के बाद दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन की दमदार पारियां खेली हैं।डिंडा ने कहा,”शुभमन गिल का प्रदर्शन लाजवाब है। उनमें कप्तानी का कोई दबाव नहीं दिखता। वो भविष्य में कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे।”
डिंडा ने मौजूदा टेस्ट टीम को ‘गिल एंड कंपनी’ कहते हुए पूरी टीम की तारीफ की और इसे भारत के उज्ज्वल क्रिकेट भविष्य का संकेत बताया। उन्होंने कहा, “युवा टीम, युवा कप्तान… सभी काफी जुनूनी हैं। अगर आपकी रिजर्व बेंच मजबूत होती है, तो खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहतर होता है। यही इस टीम की असली ताकत है।”
भारत का पेस अटैक जहां लगातार विपक्षी टीमों को चुनौती दे रहा है, वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास भी नई ऊंचाइयों को छूता दिख रहा है। डिंडा जैसे अनुभवी खिलाड़ी की सराहना इस युवा ब्रिगेड के लिए एक मजबूत समर्थन है।
यह भी पढ़ें:
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई: हाइड्रोपोनिक गांजा, विदेशी वन्यजीव और सोना जब्त!
भारत का लोकतंत्र को दूसरे स्थान पर देखकर भी नाराज़ कांग्रेस नेता!
एलन मस्क के ‘अमेरिका पार्टी’ गठन के बाद अज़ोरिया ने टेस्ला ETF लॉन्च टाला!
