यह मुकाबला मंगलवार को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट सेंटर रेंज पर शुरू हुआ। 20 वर्षीय जूनियर 3पी नेशनल चैंपियन एड्रियन ने 60 शॉट्स में कुल 626.7 अंक हासिल किए और स्वर्ण पदक से मात्र 0.3 अंक से चूक गए। स्वर्ण पदक स्वीडन के जेस्पर जोहानसन ने जीता, जबकि अमेरिका के ग्रिफिन लेक को 624.6 अंकों के साथ कांस्य पदक मिला।
एड्रियन, जिन्होंने इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में भारत की जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन कभी वर्ल्ड कप में नहीं खेले थे, आत्मविश्वास के साथ निशानेबाजी करते हुए सबसे पहले मुकाबला पूरा करने वालों में शामिल रहे। उनका यह प्रदर्शन इस इवेंट में जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बना।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 15 वर्षीय रोहित कंयन ने 620.2 अंकों के साथ 12वां स्थान हासिल किया, जबकि वेदांत नितिन वाघमारे ने 614.4 अंक लेकर 35वें स्थान पर रहे।
