राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ‘डंकी रूट’ के जरिए अमेरिका में अवैध रूप से लोगों को भेजने वाले मानव तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में की गई छापेमारी के बाद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मशाला निवासी सनी उर्फ सनी और रोपड़ (पंजाब) निवासी शुभम संधाल उर्फ दीप हुंडी के रूप में हुई है। शुभम फिलहाल दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में रह रहा था। एनआईए के मुताबिक, दोनों आरोपी इससे पहले मार्च 2025 में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के करीबी सहयोगी थे।
एनआईए ने यह कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर शुरू की थी जिसमें एक पीड़ित ने दावा किया कि उसे वैध वीजा का झांसा देकर अमेरिका भेजा गया, लेकिन फरवरी 2025 में वापस भारत लौटाया गया। जांच में सामने आया कि गगनदीप हर व्यक्ति से करीब 45 लाख रुपये लेकर उन्हें अमेरिका भेजने का वादा करता था, लेकिन असल में उन्हें स्पेन, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मैक्सिको जैसे खतरनाक देशों के रास्ते से अवैध रूप से अमेरिका पहुंचाया जाता था।
गगनदीप अब तक 100 से अधिक लोगों को इसी ‘डंकी रूट’ से भेज चुका है। सनी, गगनदीप का मुख्य सहयोगी था, जो यात्रा की योजना बनाने, ठिकानों की व्यवस्था करने और पीड़ितों को डोंकर्स यानी अंतरराष्ट्रीय एजेंटों के हवाले करने में मदद करता था। इस दौरान पीड़ितों को रास्ते में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी।
शुभम संधाल हवाला नेटवर्क के जरिए लैटिन अमेरिका में मौजूद एजेंटों (डोंकर्स) को पैसे भेजने का काम करता था। वह पूरे नेटवर्क में फाइनेंशियल सपोर्ट सिस्टम का हिस्सा था। एनआईए ने 27 जून 2025 को दिल्ली के तिलक नगर में इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इससे पहले 13 मार्च 2025 को पंजाब पुलिस से केस अपने हाथ में लिया गया था। अब एजेंसी पूरे मानव तस्करी नेटवर्क और इससे जुड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा करने में जुटी है।
गौरतलब है कि ‘डंकी रूट’ एक अवैध मार्ग है, जिसमें लोगों को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका, कनाडा या यूरोप में घुसाया जाता है। इस रूट का नाम पंजाबी शब्द ‘डंक’ से लिया गया है। इसमें कई देशों से होकर खतरनाक सफर कराया जाता है, जिसमें जंगल, रेगिस्तान और समुद्री रास्ते शामिल होते हैं। इस दौरान यात्री न केवल जानलेवा परिस्थितियों से गुजरते हैं, बल्कि कई बार अमानवीय यातनाओं का भी सामना करते हैं।
यह भी पढ़ें:
पटना में भाजपा नेता गोपाल खेमका की हत्या, छह साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या!
संभल सड़क हादसे पर PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता की घोषित!
भारत में हर 40 दिन में बन रहा एक नया एयरपोर्ट; नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू!
त्रिनिदाद और टोबैगो संसद बजा जन-गण-मन, मोदी संसद को संबोधित करने वाले पहले प्रधानमंत्री!
