भारत की सबसे आधुनिक रेल परियोजनाओं में से एक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का सपना साकार होने में अभी कुछ और समय लगेगा। मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री, लातूर में इस ट्रेन के निर्माण की प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। हाल ही में चेन्नई स्थित एक कंपनी से कोच का ढांचा (कार बॉडी शेल) फैक्ट्री को प्राप्त हुआ है, जिसे कई स्तरों पर जांचा-परखा जाएगा। इसके बाद ही वास्तविक निर्माण कार्य शुरू होगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे बोर्ड और निजी कंपनी काइनेट के बीच हुए समझौते के तहत वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहली पूरी स्लीपर रेक के जून 2026 तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लातूर की यह फैक्ट्री अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है और लगभग 10,000 कर्मचारी यहां कार्यरत हैं। फैक्ट्री में 11 आधुनिक असेंबली स्टेशन और 8.6 किलोमीटर लंबा आंतरिक ट्रैक नेटवर्क मौजूद है, जिससे कोचों की टेस्टिंग और मूवमेंट में आसानी होती है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 823 यात्रियों के बैठने और सोने की व्यवस्था होगी। हर कोच में तीन शौचालय और एक छोटा पैंट्री होगा ताकि यात्रियों को लंबी यात्रा में सुविधा मिल सके। इस ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है और एक स्लीपर रेक की लागत लगभग ₹120 करोड़ होगी।
प्रारंभिक चरण में दो रेक यानी 32 कोचों का निर्माण किया जाएगा और आगे चलकर कुल 1,920 कोचों के निर्माण की योजना है। इन कोचों की देखरेख और मेंटेनेंस के लिए दिल्ली, बेंगलुरु और जोधपुर में विशेष सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। लातूर फैक्ट्री के जनसंपर्क अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर कोच निर्माण के लिए आवश्यक सभी सिस्टम स्थापित किए जा चुके हैं और हाल ही में प्राप्त कार बॉडी अब विभिन्न स्तरों पर प्रोटोटाइप टेस्टिंग से गुजरेगी। देशभर के यात्री इस अत्याधुनिक ट्रेन के संचालन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो भारतीय रेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
यह भी पढ़ें:
एक-एक कर खत्म किए ईरानी वैज्ञानिक, इजरायल ने कैसे चलाया ‘ऑपरेशन नार्निया’!
दिल्ली में 15 साल से डेरा जमाए था बांग्लादेशी!
ईरान ने अमेरिका से वार्ता पर लगाई ब्रेक, कहा-“वार्ता फिर से शुरू करने को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ”
ईरान हमलों की खुफिया रिपोर्ट लीक पर भड़के ट्रंप, डेमोक्रेट्स पर लगाए गंभीर आरोप!
